रिहायशी इलाके से 20 डेटोनेटर बरामद

बिजुरी। नक्सलप्रभावित इलाके अनूपपुर के बिजुरी रिहाइशी इलाके से एक व्यक्ति के घर में रखे 20 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मकान मालिक सहित दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 तारीख को सुबह 10 बजे दिन बिजुरी नगर पालिका के वार्ड नम्बर एक मौहरी निवासी गंगाराम प्रजापति के घर बिजुरी थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम दविश देकर गंगाराम के खेत में बने मकान  पर पहुंच कर  कालरी में विस्फोट के लिये इस्तेमाल होने वाले जीवित डिटोनेटर 20 नग बरामद कर पूरे गांव में सनसनी फैला दियें। पुलिस डिटोनेटर और गंगाराम  उसके बेटे दीनानाथ को अपने साथ ले गई।


इनका कहना है

सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी ने बताया कि शाम 4 बजे मुखबीर ने जानकारी दी कि दीनानाथ केघर में बम रखा है मैं पहुच कर देखा कि सीमेंट सीट और बली के बीच सफेद बोरी में कुछ संदेहास्प्रद दिख रहा था तब दीनानाथ से बोरी निकालवा कर देख तो 20 डिटोनेटर मिला। पूछताछ पर उचित जबाब न मिलने पर अपराध क्रमाक128 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ  अधिनियम धारा के तहत कार्यवाही की गयी है और आज रिमांड पर एक दिन के लिये लाये है। सुरेन्द्र शर्मा ने बताये कि दीनानाथ पर अपने ही फुआ के कत्ल का आरोप है जो बाल न्यायलय में लम्बित है  और इसके पिता गंगाराम प्रजापति सेमना कालरी में पम्प आपरेटर के पद पर कार्यरत है उन्हें भी पूछताछ के लिये थाने लाये थे ।

             
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!