दमोह। संयुक्त अध्यापक मोर्चा की समान वेतन एवं संविलियन की मांग के चलते शुरू हुआ आंदोलन तेज हो गया है। यहां हजारों अध्यापकों ने परीक्षाओं के बहिष्कार की शपथ ली।
दमोह में आज आंदोलन के चलते शपथ का आयोजन किया गया। इसमें हजारों अध्यापक शामिल हुए एवं उन्होंने आगामी 1 मार्च से होने जा रही परीक्षाओं में अपनी सेवाएं न देने का हाथ उठाकर संकल्प लिया।