अनूपपुर/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के प्रवास में रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे हैलीकाप्टर द्वारा जबलपुर से प्रस्थान कर 10:50 बजे अनूपपुर जिले में पहुंचेंगे।
यहां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आप मध्यान्ह 12:40 बजे अमरकंटक से प्रस्थान कर 1:15 बजे मण्डला पहुचेंगे तथा स्थानीय अटल ज्योति कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप 3:30 बजे मण्डला से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 4:30 बजे होशंगाबाद में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 6:30 बजे कार द्वारा होशंगाबाद से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 8 बजे भोपाल पहुचेंगे।