सीहोर। भोपाल से इंदौर के लिए जा रही एक टैक्सी को उसी के तीन यात्रियों ने लूट लिया। उन्होंने ड्रायवर के साथ मारपीट की एवं तीस हजार रुपए छीनकर भाग गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार 7 और 8 फरवरी की मध्य रात्रि को राजधानी भोपाल से इंदौर के लिए इंडिका विस्टा कार किराए पर तय कर तीन यात्री सवार हुए जिन्हें भोपाल निवासी ड्राइवर महेश आत्मज अमृत लाल भारती रवाना हुआ बताया जाता है कि जैसे ही कार जावर जोड़ पर आई वैसे ही यात्री अपने असली रुप में आए और ड्राइवर को रोककर उसके साथ मारपीट की उसके पास रखे करीब तीस हजार रुपए नकद छीन कर उसे छोड़कर भाग गए, ड्राइवर महेश द्वारा इसकी रिपोर्ट सोनकच्छ में की गई उसके बाद आज जावर में कायमी की गई है।