भोपाल। राजधानी में 10 हजार सरकारी आवास बनाए जाएंगे ताकि सरकारी कर्मचारियों के बीच चल रही मकान की समस्या समाप्त हो सके। यह नए आवास बीडीए द्वारा बनाए जाएंगे। यह निर्देश आज गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने दिए।
तात्या टोपे नगर में रीडेन्सीफिकेशन स्कीम में कम से कम 10 हजार शासकीय आवास बनवाये जायें। आवास बहुमंजिला बने। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू मार्केट एवं तात्या टोपे नगर रीडेन्सीफिकेशन एवं विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में चर्चा कर रहे थे। श्री गुप्ता ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम योजना के कार्यों की भी समीक्षा की।
गृह मंत्री ने कहा कि टी.टी.नगर में बहुमूल्य शासकीय जमीन का उपयोग बहुत ही सोच-विचार कर किया जाये। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों को भी ध्यान में रखा जाय। श्री गुप्ता ने कहा कि एक मंजिला और दो मंजिला शासकीय आवासों की जगह विभिन्न प्रकार के बहुमंजिला शासकीय आवास बनाये जाये। इससे कम जमीन में अधिक से अधिक आवास बन सकेंगे। वर्तमान में यहाँ 2592 शासकीय आवास हैं। बीडीए द्वारा 3478 नये शासकीय आवास प्रस्तावित किए गए हैं। गृह मंत्री ने 10 हजार आवास बनाने का सुझाव दिया।
फिर से बनाइए न्यू मार्केट
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रथम चरण में ही न्यू मार्केट का भी नव-निर्माण किया जाय। इससे व्यापारियों को दुकान के लिये अधिक स्थान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों से भी चर्चा की जाय।
भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह ने विभिन्न चरणों में विकास के लिए बनायी गयी कार्ययोजना के बारे में बताया। गृह मंत्री ने जेएनएनयूआरएम योजना में झुग्गीवासियों के लिए बनाए जा रहे मकानों की छत पर जाने के लिए सीढ़ी और पैरापिट बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मकानों का कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें पात्र व्यक्तियों को आवंटित किया जाये। श्री गुप्ता ने शबरी नगर, अर्जुन नगर, मद्रासी कॉलोनी और राहुल नगर में बने मकानों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।