भोपाल। खरगौन के सुप्रसिद्ध आरपी ज्वेलर्स पर आज आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। विभाग को पिछले लम्बे समय से यहां आयकर चोरी की सूचनाएं मिल रहीं थीं इसी के चलते यह कार्रवाई की गई।
आयकर विभाग की इन्दौर, खंडवा एवं खरगौन टीम ने एक साथ आरपी ज्वेलर्स पर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आरपी ज्वेलर्स के खिलाफ करोड़ों के टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं एवं प्राथमिक जांच में आयकर विभाग ने शिकायतों को सही पाया था।
इसी के चलते आरपी ज्वेलर्स पर आज छापामार कार्रवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।