भोपाल। इन्दौर की सुप्रसिद्ध देवी अहिल्याबाई युनिवर्सिटी में गांजे की खेती का खुलासा हुआ था। यह खेती कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी का ही चौकीदार कर रहा था। पुलिस ने एक कार्रवाई में उसे अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज इन्दौर की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में हो रही गांजे की खेती का खुलासा किया है। पुलिस को यहां 50 हजार रुपए मूल्य का गांजा मिला। मजेदार बात तो यह है कि यूनिवर्सिटी केम्पस में गांजे की खेती की जा रही थी और यूनिवर्सिटी प्रशासन खुद को इससे अनजान बता रहा है।