भोपाल। नगर निगम परिषद की दो महीने बाद हुई बैठक मंगलवार को अनिश्चितकालीन के स्थगित हो गई है। दिन भर कांग्रेस पार्षद जिला कांग्रेस भवन की बिल्डिंग परमिशन अटकाने के आरोप में हंगामा करते रहे। कई बार टेबल-कुर्सियां फेंकी गई और आसंदी का घेराव किया गया।
राजनीतिक ड्रामे के कारण तीन बार दस-दस मिनट के लिए बैठक को स्थगित करना पड़ा, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने तो परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बैठक को अनिश्चतकालीन के स्थगित कर दिया। इससे पहले भाजपा के पार्षदों और महापौर कृष्णा गौर ने परिषद के काम में बाधा डालने का आरोप कांग्रेसियों पर लगाया। वहीं प्रश्न काल में भाजपा के ही पार्षद ने एक ऐसा प्रश्न पूछा कि खुद सत्तापक्ष ही उलझ गया।