इंदौर. ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में चल रहा मान्यता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रबंधन का साथ दे रही पुलिस भी अब टंटे में फंसने जा रही है। स्टूडेंट्स ने तय किया है कि वो मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे एवं यदि वहां सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई जाएगी।
स्टूडेंट्स ने तय किया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकादमा दर्ज कराया जाएगा एवं अपना भविष्य बर्बाद करने के एवज में मुआवजे की मांग भी की जाएगी।
छात्र लिखित शिकायत करेंगे कि पुलिस पूरी तरह यूनिवर्सिटी का साथ दे रही है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां चलाई जा रही है। छात्र बाकायदा हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी में है। छात्रों के मुताबिक वे इसी सप्ताह हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका लगाएंगे।
दरअसल यूनिवर्सिटी पर छात्रों का आरोप है कि मान्यता नहीं होने के बाद भी एडमिशन दिए गए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। जब हमने इसका विरोध किया, आवाज उठाई तो प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर लाठीचार्ज कराया। अब छात्र बाणगंगा पुलिस की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इशारों पर नाच रही है एवं जब भी हम अपनी बात रखने का प्रयास करते हैं पुलिस आकर हम पर लाठीचार्ज कर देती है।