भोपाल। राजधानी के जम्बूरी मैदान में हुई महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को संबांधित करते हुए कहा कि लोग सवाल उससे करते हैं जिसे वोट देते हैं, इसलिए वोट लेकर जीतने वाले लोकतंत्र में सर्वोपरि हैं। सीएम ने अपने उद्बोधन में उन सभी बातों का जिक्र किया जिसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में असंतोष था।
सीएम ने कहा कि मैं भी आप सबसे मिलना चाहता था। आपकी बातें सुनना चाहता था। आपके हाथों में आवेदन हैं और आप मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं भी आपसे बात करना चाहता हूं। आज जितना भी समय लगे, मैं आप सबके आवेदन लूंगा और बात करूंगा। सनद रहे कि महापंचायत की शुरूआत में गांव गांव से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में व्याप्त अफसरशाही के विरोध हंगामा कर रहे थे।
सीएम ने कि कई बार गांवों में मुझे भी अपमान झेलना पड़ा है। लोग हमें वोट देते हैं तो सवाल भी करते हैं। इन अधिकारियों को वोट नहीं मांगने पड़ते इसलिए इनको नहीं मालूम की हमारा दर्द क्या होता है।
सीएम ने कहा कि आज ही मैने मुख्य सचिव परशुराम जी से चर्चा की है कि कुछ ऐसा कीजिए कि हमारे सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारियों के जंजाल से बचाया जा सके। सीएम ने कहा कि शीघ्र ही हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं कि सरपंचों को अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाना नहीं पड़ेगा। सारी प्रशासनिक जकड़ समाप्त कर दी जाएगी।