भोपाल। मुरैना में आइल मिल बीआर आइल्स पर ग्वालियर की आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की परंतु कार्रवाई से पहले ही सूचना लीक हो गई और अग्रवाल परिवार घर व आफिस में ताला लगाकार भाग गया। तेल मिल में मजदूर काम करते मिले लेकिन वहां भी कोई कागज नहीं मिला।
इस कार्रवाई में आयकर चोरी का खुलासा जब होगा तब होगा परंतु आयकर विभाग में मौजूद व्यापारियों के खबरी का खुलासा जरूर हो गया है। ग्वालियर से सुबह रवाना हुई आयकर विभाग की टीम मुरैना में करीब 12:30 बजे पहुंची परंतु इससे पहले ही बीआर आइल्स के मालिक सुरेश अग्रवाल उर्फ सुख्खा अपने जीवाजीगंज स्थित घर पर ताला लगाकर सपरिवार भूमिगत हो गए।
जीवाजीगंज में ही स्थित आफिस में भी कर्मचारियों ने ताला जड़ा और फरार हो गए। आयकर विभाग की दूसरी टीम यहां छापा मारने पहुंची थी परंतु उसे ताला मिला। घर और आफिस दोनों स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है और ताला खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
इधर तीसरी टीम एबी रोड स्थित आयल मिल पर पहुंची तो वहां केवल मजदूर काम करते हुए मिले। आयकर विभाग की टीम को वहां कागज की एक चिंदी भी नहीं मिली। आयकर टीम मय पुलिस बल के यहां भी तैनात है एवं अग्रवाल परिवार का इंतजार कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग के हाथ कुछ भी नहीं लगा था। घर और आफिस में ताले लटके हुए थे। आयकर अधिकारियों का कहना है कि यदि शाम तक अग्रवाल परिवार ने ताले नहीं खुलवाए तो घर व आफिस को सील कर दिया जाएगा।