और भंवरसिंह ने फैंक दिया बुके

इंदौर/ शहर के गांधी हॉल में उस समय सन्नाटा पसर गया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अपेक्स बैंक के चेयरमैन भंवर सिंह शेखावत ने एक कार्यक्रम में अपना स्वागत स्वीकार नहीं किया और बुके फैंक दिया। दर असल हुआ यूं कि गांधी हॉल के कार्यक्रम में स्वागत के दौरान संचालक की जुबान फिसल गई। उन्होंने जब वरिष्ठ नेता भंवरसिंह शेखावत को गोविंद मालू के स्वागत के लिए आमंत्रित किया तो मालू चौंक गए और शेखावत गुस्सा हो गए।


बाद में जब भूल का अहसास हुआ तो एमआईसी सदस्य पद्मा भोजे को शेखावत का स्वागत करने भेजा गया। नाराज शेखावत ने पहले बुके लेने से इंकार किया। नहीं मानीं तो छीना और फेंक दिया।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!