भोपाल। इन्दौर में गुस्साए आईआईपीएम के स्टूडेंट्स ने आज अरविंद चौधरी का पुतला जलाया। वो अपने रिजल्ट और प्लेसमेंट को लेकर गुस्साए हुए थे एवं उनका आरोप था कि न तो उनके एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं और न ही प्लेसमेंट हो रहे हैं।
नाराज स्टूडेंट्स ने एक पुतले पर अरविंदम चौधरी का फोटो लगाया और उसे मुर्दाबाद कहते हुए जला डाला। स्टूडेंट्स का कहना है कि आईआईपीएम में उन्होंने मोटी फीस पे की है और कड़ी मेहनत भी की है, उसके बावजूद अभी तक केवल एक ही सेमेस्टर हुआ है।
आईआईपीएम हमें यह भी नहीं बता पा रहा है कि वो हमें किस यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट देने जा रहे हैं। जब भी उनसे सवाल करो वो मामले को टालने की कोशिश करते रहते हैं। नाराज स्टूडेंट्स का कहना है कि आईआईपीएम में प्लेसमेंट भी नहीं हो रहे हैं। अभी तक केवल एक ही प्लेसमेंट हुआ है।
सनद रहे कि आईआईपीएम भारत का एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट स्कूल है और इसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के बीच कॉम्पटीशन होता है। मैनेजमेंट के लगभग हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो आईआईपीएम से पढ़कर निकले।
अरविंदम चौधरी खुद भारत में मैनेजमेंट गुरू के रूप में जाने जाते हैं और उनका इंस्टीट्यूट आईआईपीएम देश भर में सबसे लोकप्रिय मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है, लेकिन अब उसकी हालत खराब होती जा रही है और कार्पोरेट हाउस में सबसे ज्यादा एक्सेप्टेबल आईआईपीएम स्कूल के स्टूडेंट्स को नौकरियां नहीं मिल रहीं हैं और केम्पस भी नहीं आ रहे हैं। यही आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स ने अरविंदम चौधरी का पुतला जलाया।