रायसेन। मण्डीदीप नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूर्णिमा जैन के पति एवं भाजपा नेता राजा जैन ने पत्नि के नगर पालिका अध्यक्ष होने का रौब दिखाते हुए आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी की जमकर धुनाई लगा दी पुलिस ने अध्यक्ष पति पर मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार आधार कार्ड बनाने का कार्य करने वाला कर्मचारी राजेश चिढ़ार के पास नपाध्यक्ष पति राजा जैन का कोई परिचित व्यक्ति कार्ड बनवाने के लिए गया था। आधार कार्ड बनने वाले कर्मचारी राजेश चिढ़ार ने उस व्यक्ति से डाटा जाने की बात कहकर कल आने की बात कहीं जिस पर उस व्यक्ति ने राजा जैन को फोन लगा दिया।
राजा जैन ने आधार कार्ड कर्मी के पास पहुंचकर पहले तो रौब दिखाया लेकिन कर्मचारी द्वारा डाटा जाने की बात फिर दोहराई जिस नपाध्यक्ष पति राजा जैन ने आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी राजेश चिढ़ार की जमकर धुनाई लगा दी और आधार की मशीन को तहस नहस कर दिया। पुलिस ने फरियादी राजेश चिढ़ार की रिपोर्ट पर रविवार की रात्रि आरोपी राजा जैन के खिलाफ धारा 323,427,,294 भादवि का मामला दर्ज कर लिया है।
पहले के भी मारपीट के मामले दर्ज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नपाध्यक्ष पति राजा जैन के खिलाफ मारपीट का यह पहला मामला दर्ज नही हुआ है इससे पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके है। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना को अंजाम देना इनकी आदत में शुमार है।
इनका कहना है
आधार कार्ड कर्मी के रिपोर्ट पर राजा जैन के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
नरेन्द्र सिंह राठौर
थाना प्रभारी मण्डीदीप