भोपाल। दिनांक 3 जनवरी से ग्वालियर से गायब हुए सीईओ आज 14 जनवरी को अचानक ग्वालियर वापस आ गए। इतने दिनों वो कहां रहे और उनके साथ क्या कुछ हुआ इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। वो अपने परिवार के साथ हैं और किसी से बात नहीं कर रहे हैं।
मूलत: ग्वालियर निवासी राजीव शुक्ला लापता होने से पूर्व ग्वालियर में ही थे। वो यहां 56 दीनदयाल नगर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नि ने बताया कि 3 जनवरी को 9:30 बजे वो ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
8 जनवरी को सीहोर में होने वाली कलेक्टर मीटिंग में कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी, वही जुटाने के लिए वो दिल्ली के लिए रवाना हुए, उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। 8 जनवरी को जब वो कलेक्टर मीटिंग में नहीं पहुंचे और कलेक्टर की ओर से विभागीय अधिकारियों ने उनके घर पर संपर्क किया तब पता चला कि वो लापता है।
ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और पार्टियां बनाकर कई स्थानों पर रवाना किया। यह भी पता चला था कि उन्होंने आखिरी एसएमएस अपने कम्प्यूटर आपरेटर को किया था।
इसके बाद पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि आज अचानक वो ग्वालियर वापस आ गए और पुलिसिया कार्रवाई के बाद सीधे अपने घर जा पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक वो अपने परिवार के साथ थे, परंतु उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वो इतने दिनों कहां रहे और क्या कर रहे थे।