भोपाल। कटनी में गायों की तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी एक ऐसा व्यक्ति है जो भाजपा और बजरंगदल का नेता होने के नाते गायों की तस्करी के खिलाफ आंदोलन करता रहा है। गौसेवा प्रकोष्ठ का संयोजक है एवं गौशाला का संचालक भी।
पुलिस ने इसके दो साथियों सहित 158 गायों को भी बरामद किया है, जिन्हें तस्करी किया जा रहा था। स्लीमनाबाद के टीआई आरएस चौहान ने बताया कि थानांतर्गत कोंडिया गांव में ले जाए जा रहे 158 पशुओं के साथ विपिन बिलौहा, एमएल जैन और कंधी यादव को गिरफ्तार किया गया है।
उनके विरुद्ध गौवंश अधिनियम की धारा 469 में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी विपीन बिलौहा भाजपा के गौ सेवा प्रकोष्ठ का संयोजक बताया जाता है, हालांकि टीआई से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता, यह कौन है? आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उनके विरुद्ध गौवंश अधिनियम की धारा 469 में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी विपीन बिलौहा भाजपा के गौ सेवा प्रकोष्ठ का संयोजक बताया जाता है, हालांकि टीआई से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता, यह कौन है? आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।