सत्यवृत चतुर्वेदी के भाई के खिलाफ FIR के विरोध में कांग्रेस आंदोलित


छतरपुर। कांग्रेस ने गुरूवार को छत्रसाल चौराहा पर आयोजित जंगी प्रदर्शन में भाजपाईयों को आड़े हाथों लेते हुए मिशन 2013 के लिए मुकाबला करने का संकेत दे दिया है। कांग्रेसियों ने मंच से कहा कि भाजपा के ईशारे पर करवाए जा रहे सहकारिता चुनाव और आम आदमियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यहार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेसी भाजपाईयों का असली चेहरा जनता के सामने उजागर करेगी। 


बुधवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के अनुज आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मामला प्रदर्शन का खास मुद्दा रहा। आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपाईयों का अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहंी किया जाएगा। अब कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। उनका हर तरीके से विरोध किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के कथित नेताओ द्वारा मंडी चुनाव में गड़बडिय़ां करने पर उतारू हैं। मंडी सदस्यों की खरीद फरोख्त और उन्हें बंधक बनाए जाने के प्रयास का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में अधिकारियों पर दबाव बनाकर व्यापक पैमाने पर गड़बडिय़ां कर रेवडिय़ों की तरह सहकारिता के पद बांटे जा रहे हैं। 

उन्होंने बुधवार को अपने ऊपर दर्ज मामले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा कांग्रेस समर्थित मंडी सदस्य को बंधक बनाए जाने की कोशिश का विरोध करने पर बिना जांच पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें घबराने और पीछे हटने की जरूरत नहीं है, अब तो यह तय हो चुका है कि भाजपा जिस भाषा में बात करेगी उसे उसी भाषा में जबाव दिया जाएगा। 

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा ने भाजपा की करनी, कथनी का चि_ा खोलते हुए कहा कि आम लोग बेहद परेशान हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर बेटी बचाने का संदेश दे रहे हैं। वही दूसरी ओर बेटियों के पिता को जीने काबिल भी नहीं छोड़ रहे। ऐसी स्थिति में जब बेटी बचाने वाले सुरक्षित नहंी रहेंगे तो मुख्यमंत्री का यह अभियान अपने आप दम तोड़ देगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में पैसों के दम पर कथित नेताओं के द्वारा पद बांटे जा रहे हैं। भाजपा के नेताओं का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि सिद्धांतों की दुहाई देने वाले पार्टी अब खाओ कमाओ के रास्ते पर चल पड़ी है। 

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी डॉ. अवध अवस्थी, संजय अग्रिहोत्री, सूर्यप्रताप सिंह बुन्देला, अधिवक्ता राकेश दीक्षित, लोकेन्द्र वर्मा, अनवरी खातून, सावंत सिंह शीलू राजा, नरेंद्र दीक्षित, दौलत तिवारी, आदित्य सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन जकी मोहम्मद ने और आभार कांग्रेस के जिला महामंत्री अनीस खान ने व्यक्त किया। सभी के बाद जिले भर से आये कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रा'यपाल के नाम संबोधित 7 सूत्रीय 'वलंत समस्याओं का कलेक्टर राजेश बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवकीनंदन पाण्डे, कातिर्केय सनागो,  राजेश शुक्ला, लखन दुबे,  रजनीश मिश्रा, शैलेन्द्र जैन, स्वदेश जैन,      संतोष तिवारी, रमा चौहान, सपना चौरसिया, ऊषा सोनी, शिवानी चौरसिया, मीना अग्रवाल, फय्याज खान, लगा महेन्द्र सिंह, बल्देव पटैरिया, धनप्रसाद असाटी, बलवीर राजा, पवन जैन, छोटे राजा सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!