
भोपाल। अलसुबह जब पूरा भोपाल कंपकपाती सर्दी में रजाइयां ओढ़कर सो रहा था कि तभी अचानक एक धमाका हुआ और घर के बारह खड़ी हुई स्कार्पियो धू धू करके जल उठी। यह धमाका क्यों हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी में धमाका हुआ होगा।
छत्रसाल नगर में अचानक सुबह 5 बजे हुआ तेज धमाका और उस आवाज की ओर दौड़ पड़े घर के लोग। सामने का दृश्य चौका देने वाला था। घर के सामने खड़ी हुई स्कार्पियो गाड़ी में आग लगी हुई थी, वह धू-धू करके जल रही थी।
छत्रसाल नगर में रहने वाले झा परिवार इससे पहले कुछ समझ पाते गाड़ी पूरी तरह से आग की लपटों में थी। कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए, पानी डालकर काबू करने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को फोन भी कर दिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी।
यह घटना घटी गुरुवार को सुबह 5 बजे ए 81/1 फेस-1 छत्रसाल नगर में रहने वाले विक्रमजीत झा के घर में। बीएचईएल में कार्यरत विक्रमजीत झा ने एमपी 04 सीके 1542 स्कॉर्पियों वीएलएक्स सफेद रंग की गाड़ी अक्टूबर 2012 में खरीदी थी। विक्रमजीत झा के बेटे विप्लव झा ने बताया कि तेज धमाके सुनकर जब हम जागे और बाहर की ओर आए तो गाड़ी के कांच फूटे, गाड़ी आग में जल रही थी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन गाड़ी में धमाका क्यों हुआ और इसके लिए क्या कारण रहे अभी तक पता नहीं चल पाया है।