मलेशिया में होगी भोपाल की कनिका की शूटिंग

भोपाल। इस लड़की को आपने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म अग्निपथ में देखा होगा। यह हैं भोपाल की रहने वालीं कनिका तिवारी, जिन्होंने अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन का रोल किया था। कनिका कहती हैं-हंसने वाले रोल करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन जहां रोने की बात आती है, काफी मशक्कत करना पड़ती है। किस तरह रोया जाता है यह मुझे सीखना पड़ेगा।

शारदा विद्या मंदिर में 12वीं की स्टूडेंट कनिका हाल ही में तेलुगू फिल्म ब्वॉय मीट्स गर्ल एंड प्यार शुरू की शूटिंग कंप्लीट की है। 5 जनवरी को वे तमिल फिल्म अवि कुमार की शूटिंग के लिए मलेशिया जाएगीं। साथ ही घायल रिटर्न में सनी देओल के साथ नजर आएंगीं।

कनिका ने कहा, मेरा सफर स्कूल में प्ले करने से शुरू हुआ। मैं स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेती थी। भारत भवन में मोहन द्विवेदी के निर्देशन में प्ले किया। 

कनिका ने कहा, ग्रूमिंग टीचर रवींद्र माथुर के कहने पर मैंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म अग्निपथ के लिए ऑडिशन दिया। कॉस्टिंग डायरेक्टर सौरभ सिंह ने मुझे सिलेक्ट किया। ऑडिशन देने पर साढ़े छह हजार लोगों में मेरा सलेक्शन हुआ था। इस तरह मेरा एक्टिंग का करियर शुरू हुआ।

15 दिन में तेलुगू सीखी: कनिका कहती हैं-मैंने तेलुगू फिल्म बॉय मीट्स गर्ल एंड प्यार शुरू में तेलुगू लैंग्वेज 15 दिन में सीखी। डायरेक्टर और फिल्म की यूनिट ने काफी सपोर्ट किया। शुरू में दिक्कत हुई, लेकिन बाद में सब ईजी हो गया। फिल्म में मैं लीड कैरेक्टर निभा रही हूं। मेरे अपोजिट सिद्धार्थ हैं। इस फिल्म में मेरी मम्मी मधु तिवारी ने भी एक्टिंग की है।

मलेशिया में होगी शूटिंग: कनिका कहती हैं-मैंने रजनीकांत सर के बर्थडे 12-12-12 पर तमिल फिल्म अवि कुमार साइन की है। इसकी शूटिंग मलेशिया में होगी। एक महीने से ज्यादा का शेड्यूल है। फिल्म में मैं लीड कैरेक्टर में हूं। मेरे साथ साउथ स्टार उदया हैं। मैं तमिल भी सीख रही हूं।

फिल्म करने के बाद हो गई मैच्योर: कनिका के मुताबिक, फिल्म करने के बाद मैं काफी मैच्योर हो गई हूं, पहले मैं किसी से बात करने में काफी शर्माती थी, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। मेरी लाइफ भी काफी डिसिप्लिन हो गई है।

कनिका के मुताबिक, फ्रेंड्स मुझे जब स्टार की तरह ट्रीट करते हैं, तो अच्छा लगता है। फिल्म के कारण मेरी स्टडीज पर असर पड़ा था पर स्कूल और टीचर्स के सपोर्ट से मैं अपनी स्टडीज को कवर कर पाई।

बनना है ऐश्वर्या: मेरी प्रेरणा मेरी कजिन दिव्यंका त्रिपाठी हैं। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भोपाल से हूं। मुझे ऐश्वर्या राय की तरह बनना है। उनकी एक्टिंग कमाल की है और वो डांस भी बहुत अच्छा करती है। मैंने भी कथक और वेस्टर्न डांस सीखा है। अभी मैं भरतनाट्यम डॉ. लता सिंह मुंशी से सीख रही हूं। मैं भी फिल्मों में नाम कमाना चाहती हूं।

कनिका कहती हैं-मेरा मानना है कि एक्टिंग सीखने से नहीं आती है बल्कि यह तो दिल से की जाती है। हमारी भावनाएं इसमें नजर आती है। परिवार और प्रिंसीपल का पूरा सहयोग मेरी इस सफलता में मेरे पापा अजय तिवारी और मम्मी मधु तिवारी के अलावा स्कूल की प्रिंसीपल का पूरा सपोर्ट रहा।

कनिका कहती हैं- थैंक्स टू मॉम एंड डैड.. उन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचान कर मुझे प्रोत्साहित किया और मैं यहां तक पहुंच पाई। मैं सभी पेरेंट्स से सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि अपने बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे मौका दें।

अब देखिए एक वीडियो इंटरव्यू जो उसकी पहली फिल्म अग्निपथ रिलीज से पहले भोपाल की पत्रकार मुक्ता पाठक ने लिया:-


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!