भोपाल। राजगढ़ में प्रसूता की दर्दनाक मौत के बाद ग्वालियर से भी एक प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आया है। शिंदे की छावनी में स्थित डॉ दुबे के नर्सिंग होम में देर रात एक नवजात बच्चे और प्रसूता महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आज सबेरे मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों ने नर्सिंग होम के बाहर हंगामा खडा कर दिया । उनका आरोप है की यह मौतें अस्पताल प्रवंधन और चिकित्सकों की लापरवाही के कारण हुई है ।
बताया गया कि मस्तान शाह बाबा के पीछे रहने वाले जावेद खान की पत्नी गर्भवती थी । कल दोपहर में उसे प्रसव के लिए शिंदे की छावनी में डॉ दुबे के आर्थोपेडिक अस्पताल में ही चलने वाले नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था । वे लोग उसे लेकर शाम 4 बजे अस्पताल पहुंचे।
देर रात महिला को तकलीफ हुई तो परिजनों ने इस बात की सूचना चिकित्सकों को दी लेकिन उन्होंने समय पर उस पर ध्यान नहीं दिया । बाद में उन्होंने प्रसव कराया लेकिन पीड़ित महिला की हालत बिगडती गयी और बच्चे की भी । थोड़ी ही देर में दोनों ने ही दम तोड़ दी ।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे ने गर्भ के दौरान पेट के अन्दर ही शौच कर दिया था जिसके चलते उसका जहर महिला के पूरे शरीर में फ़ैल गया । लेकिन मृतका के परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे है । उन्होंने शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है । पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुँच गए हैं और दोनों पक्षों में बातचीत कराने में जुटे हैं ।