भोपाल। खजुराहो ,छतरपुर ,पन्ना और न जाने बुंदेलखंड के कौन-कौन से इलाकों से खबरें निकाल लाने वाले छतरपुर के मेधावी और मेहनती पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी जी आज नहीं रहे ।
वे वहां थे तो एनडी टीवी के संवाददाता लेकिन वे सभी अन्य चेनलों के सहभागी थे । ख़बरों के लिए वे पूरी शिद्दत से मेहनत करते थे और समाजसेवी भी वे थे । आज अचानक उनके निधन की खबर ने तोड़कर रख दिया । वे बीते एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे और इस बीमारी ने जान लेने से पहले ही इलाज के नाम पर उनके पर्स की जान भी ले ली थी । कच्ची गृहस्थी में पत्रकार के निधन की कल्पना से ही रूह काँप जाती है ।अपने इस मित्र को विनम्र श्रद्धांजलि ।