सीहोर। जिले की इछावर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधकिशोर पांडे को कलेक्टर कवींद्र कियावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पांडे पर आरोप है कि उन्होंने नाजायज तौर पर करीब 25 लाख रुपए की सामग्री खरीद कर उसका भुगतान भी कर दिया।
जिला कलेक्टर कवींद्र कियावत ने 'भोपालसमाचार.कॉम' को बताया कि पांडे के विरुद्ध निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पांडे पर करीब 25 लाख रुपए से अधिक की सामग्री अवैध रुप से खरीदकर वित्तीय अनियमितता किए जाने का आरोप है। गौरतलब है कि विगत छह-सात माह से नगर परिषद में अध्यक्ष नहीं होने से शासन ने सीएमओ को नैमित्तिक व्यय के अधिकार दिए थे, किंतु पांडे ने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए 25 लाख रुपए से अधिक की सामग्री क्रय कर उसका भुगतान भी कर दिया। पांडे ने यह खरीदी 24 नवंबर 2012 से नवंबर 2012 की अवधि के दौरान की है। कलेक्टर ने बताया कि निलंबन की अवधि में पांडे का मुख्यालय नगर पालिका आष्टा रहेगा।
सीएमओ के निलंबित होने के फलस्वरूप कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद इछावर का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इछावर को सौंपा गया है।