होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सेठानी घाट पर मकर संक्रंाति के पावन पर्व पर अपनी धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की। इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, कमिश्नर अरूण तिवारी, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी आईपी अरजरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नागरिकों को मकर संक्रंाति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठे, प्रदेश में सुख शांति बनी रहें, मां-बेटियों का मान-सम्मान बढ़े, प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिलें, प्रदेश का अधिक से अधिक औद्योगिक विकास हो, खेती लाभ का धंधा बनें मैंने नर्मदा मैया से यही कामना की है। उन्होंने कहा कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ के पश्चात सभी नागरिकों के सहयोग से माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त कराने की वृहद स्तर पर शुरूआत की जाएगी। मकर संक्राति के अवसर पर घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई थीं।
मुख्यमंत्री ने विकलांग बच्ची के रोजगार के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश
सेठानी घाट पर ग्राम बड़ोदियाकलां निवासी 24 वर्षीय विकलांग वर्षा वर्मा पुत्री रघुवीर वर्मा को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देखा तो उन्होंने उससे जानकारी प्राप्त की। वर्षा ने बताया कि वह एमए फाईनल में अध्ययनरत है तथा दोनो पैरो से जन्म से विकलांग है। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर राहुल जैन को निर्देशित किया कि वे विकलांग छात्रा वर्षा के अध्ययन एवं रोजगार की समुचित व्यवस्था करे।