BU में ABVP और NSUI का प्रदर्शन, लाठीचार्ज, शराबी सान्याल सस्पेंड, BU बंद

भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में आज हंगामे का शुक्रवार है। यहां गुरुवार को चार छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एबीव्हीपी और एनएसयूआई ने यूनि​वर्सिटी जाकर प्रदर्शन किया। रोकने आई पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इधर कुलपति ने शराबी एचओडी सान्याल को सस्पेंड कर दिया। यूनिवर्सिटी बंद है। पूरा परिसर छावनी बना हुआ है।

बीयू में आज सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया। एबीव्हीपी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां गुरुवार को हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश पंथी घायल हो गए।


सान्याल सस्पेंड


बीयू की कुलपति निशा दुबे ने फिजिक्स के एचओडी प्रो. पीके सान्याल को संस्पेंड कर दिया है। सनद रहे कि सान्याल शराब के नशे में बीयू केम्पस में आए थे और हाथ में सिगरेट लेकर केमरे के सामने बात कर रहे थे। निशा दुबे ने उन्हें सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन सस्पेंशन का कारण आर्थिक अनियमितता बताया गया है। इस तरह बीयू प्रशासन ने सान्यास की बहाली की तैयारी पहले से ही कर ली है। एक शराबी एचओडी को लेकर बीयू में जबर्दस्त विरोध चल रहा है।

महिला आयोग की टीम पहुंची


छेड़छाड़ के मामले की जानकारी लेने के लिए महिला आयोग की टीम बीयू केम्पस में है और पूछताछ कर रही है। सनद रहे कि छ़ात्राओं ने घटना के बाद पुलिस से मदद मांगी परंतु हेल्पलाइन 1090 से उन्हे कोई मदद नहीं मिली। कन्ट्रोल रूम 100 पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

बीयू बंद, छावनी बना केम्पस


बीयू के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। वहां पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ है एवं पूरा केम्पस छावनी बना दिया गया है। हालात अभी भी तनावपूर्ण है एवं एबीव्हीपी, एनएसयूआई के अलावा स्टूडेंट्स भी बीयू केम्पस में हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं और शराबी सान्याल के विरोध में आक्रोशित हैं।

रिपोर्ट दोपहर 1:35 तक की
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!