भोपाल। भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयर्गीय का बयान खारिज कर दिया है। बीजेपी ने इस मामले में दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि बैतूकी बातें न करें, अपनी गिरेबां में झाकें।
दोपहर 2 बजे अचानक दिल्ली में एक प्रेस ब्रीफ बुलाकर प्रवक्ता रविशंकर ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बचाव किया और कहा कि आरएसएस महिलाओं का सम्मान करती है। मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर रविशंकर ने कहा कि भाजपा उनके बयान को खारिज करती है। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि बैतुकी बातें न करें, हम इस मामले में सरकार के साथ हैं और चाहते हैं कि कड़े कानून बनें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गिरेबां में झांके। इस्तीफा देना ही है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री को देना चाहिए।
कैलाश ने लिया यू टर्न
कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर केमरे के सामने आकर कहा कि मैने महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज को मर्यादा में रहने के लिए कहा था। उसे केवल महिलाओं से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं।
दिग्विजय ने की थी विजयवर्गीय को हटाने की मांग
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने महिला विरोधी बयान देने के बाद कैलाश विजयर्गीय को मंत्री मंडल से हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जो सरकार बेटी बचाओ अभियान चला रही है उसके मंत्री महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।