मध्यप्रदेश में बनेगा बाँस विकास निगम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बाँस विकास निगम का गठन किया जायेगा। इसके अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा रहेगा। निगम का अध्यक्ष धानुक समाज का होगा। श्री चौहान आज यहाँ अखिल भारतीय धानुक समाज संगठन मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और आदिम-जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक भी उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि जमाना बदल रहा है। समाज बदलते परिवेश के साथ सामंजस्य बैठा कर विकास का मार्ग चुने। परम्परागत धंधे के साथ ही नए व्यवसायों में भी प्रवेश करें। उन्होंने शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के लिये हर तरह की सुविधाएँ दी जा रही हैं। पहली कक्षा से छात्रवृत्ति, गणवेश और पुस्तकें देने से लेकर विदेश अध्ययन के लिये 15 लाख रूपये तक सरकार द्वारा व्यय करने के प्रावधान किये गये हैं। उच्च सरकारी सेवाओं में प्रवेश के लिये निःशुल्क कोचिंग और आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करवायी जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार के प्रयासों में भी वित्तीय मदद के लिये ऋण गारंटी और ब्याज सब्सिडी की योजना भी शीघ्र ही लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, जरूरत समाज को प्रतिभाओं को आगे लाने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री जनता का सेवक होता है। प्रदेश सरकार ने जो सबसे पीछे हैं, उनकी सेवा को प्राथमिकता देकर विकास और कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ बनायी हैं। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये। श्री चौहान ने कहा कि धानुक समाज का उनके हृदय में विशिष्ट स्थान है। उन्होंने समाज के सदस्यों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके निर्देश देने और समाज के विकास के लिये संविधान के दायरे में जो कुछ भी किया जा सकता है, करने का आश्वासन भी दिया।

अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने के लिये समाज एकजुट होने का संकल्प ले। सांसद श्री मिथलेश कुमार ने कहा कि समाज की ताकत उसकी एकजुटता होती है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस.डी. वंशकार ने समाज के ज्ञापन का वाचन किया। प्रारंभ में अतिथियों ने धानुक मुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!