इंदौर। आटो रिक्शाचालक महासंघ के आह्वान पर शहर के हजारों आटोचालकों ने बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी। आटोचालकों की मांग है कि स्कूली आटो में पूर्ववत छह बच्चों को बैठाने की अनुमति दी जाए। आटो चालकों की हड़ताल से बुधवार को तमाम उन अभिभावकों को परेशानी उठाना पड़ी, जिनके बच्चे आटो से स्कूल आते-जाते हैं।
इंदौर आटो-रिक्शाचालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिडकर के नेतृत्व में यह हड़ताल शुरू हुई है। बिडकर ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे शहर के सभी आटोचालक गांधी भवन में एकत्रित होंगे और संभागायुक्त प्रभात पाराशर से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर में कुल 18 हजार आटोचालक हैं,जिनमें से करीब साढ़े सात हजार आटोचालक स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने के काम में जुटे हैं। नए नियम के कारण आटो चालकों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। आटो रिक्शा महासंघ के मोहम्मद युसूफ ने सभी आटो चालक भाइयों से गुरुवार सुबह गांधी भवन में एकत्रित होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।