इन्दौर। संघ कार्यालय पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमने कांग्रेस पर हुए आरएसएस के हमले का बदला लिया है। यदि संघ फिर हमला करेगा तो हम भी ऐसे ही जवाब देंगे।
संघ कार्यालय पर हमला करने के बाद हमलावर कांग्रेसी नेता फरार हो गए थे, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उनके परिवारों पर दवाब बढ़ाया, वो हाजिर हो गए। इन्दौर पुलिस ने संघ के संभावित हमले से कांग्रेसियों को बचाने के लिए आरोपियों को रातभर अन्नपूर्णा थाने में रखा और थाने को बाहर से बंद भी कर दिया था।
सुबह जब उन्हें न्यायालय में पेश करने ले जाया जा रहा था तब महक नागर व जीतू मिश्रा ने मीडिया से कहा पिंटू जोशी व रवि वर्मा के घर हमले का बदला लेने के लिए हमला किया। इसका हमें अफसोस नहीं है। दोबारा संघ वालों ने कुछ किया तो फिर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। जीतू व महक के अलावा उनके बाकी साथी गाड़ी में बैठे थे।