भोपाल। रायसेन से खबर मिल रही है कि वहां छेड़छाड़ से परेशान एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पहले तो इस मामले को दबाने का प्रयास किया, परंतु जब मीडिया ने मामला उजागर किया तो अंतत: आरोपियों को अरेस्ट कर दिया।
मामला गैरतगंज के रजपुरा गांव का है। छात्रा सोमन उम्र 14 वर्ष को उसी गांव के सुनील एवं शेरसिंह आए दिन परेशान किया करते थे। उसके साथ हर रोज, सरेराह अश्लील हरकतें की जाती थीं। 31 दिसम्बर को दोनों ने छात्रा को अपने साथ चलने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर उन्होंने सरेराह उसे चांटा मार दिया।
इसके बाद भी उनकी हरकतें बंद नहीं हुई। छात्रा ने अपनी मॉ को भी यह सबकुछ बताया, लेकिन युवकों की हरकतें कम नहीं हुईं। अंतत: 4 जनवरी को उसने अपने ही दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही पुलिस को इस मामले का पता चला, उसने इसे दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मीडिया द्वारा मामला उजागर कर देने के बाद अंतत: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आनन फानन जेल भेज दिया।