भोपाल। मंडीचुनावों के दोरान स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस की तैयारी किस्मत के आगे फेल हो गई और कांग्रेस का किस्मत कनेक्शन उसकी झोली में सीट ले गया।
यहां 12 में से 6/6 का मुकाबला था। भाजपा के पास 6 डायरेक्टर तो कांग्रेस के पास भी 6 वोट। दोनों पार्टियां दमदार थीं। न भाजपाई ने गद्दारी की न कांग्रेसी ने। सब अपनी अपनी पार्टियों के साथ रहे। मंत्री अर्चना चिटनिस देर रात इस इस हालात से जीतने के लिए रणनीति बनातीं रहीं।
सुबह जब पर्चा दाखिला का वक्त आया तो दोनों पार्टियां आमने सामने थी। दोनो के प्रत्याशी मैदान में आए और दोनों को बराबर बराबर 6-6 वोट मिले। निर्णय के लिए लॉटरी सिस्टम यूज किया गया। दोनों प्रत्याशियों की पर्चियां डाली गईं। मासूम कन्या से लॉटरी निकलवाई और कांग्रेस का किस्मत कनेक्शन ज्यादा मजबूत रहा।
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रमकी बाई आदिवासी का विजयजुलूस निकाला जा रहा है।