भोपाल। अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद थाने पर हमला करने वाले गूजरों ने एक बार फिर बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं। उन्होंने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा की स्थिति में गूजर सड़कों पर उतर आएंगे। यह अल्टीमेटम बंधा गांव में हुई गूजर पंचायत में दिया गया। सनद रहे कि इस पंचायत में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के गूजर नेता मौजूद थे।
मुरैना में पुलिस द्वारा सरायछोला थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान जब्त किए ग्रामीणों के ट्रैक्टर व बाइक तीन दिन के भीतर वापस नहीं किए तो समाज के लोग सड़क पर उतर आएंगे। यह अल्टीमेटम बंधा गांव में रविवार को गुर्जर महापंचायत में गुर्जर समाज के संत हरिगिर महाराज ने दिया। पंचायत में अन्य मांगों को पूरा करने के लिए पुलिस व प्रशासन को आठ दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया। पंचायत में गुर्जर समाज के सभी पार्टियों के नेता व करीब दस हजार से अधिक लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर को सरायछोला थाने पर हमला व बाद में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में गुर्जर समाज ने शनिवार को बंधा गांव में महापंचायत का आयोजन किया था। रविवार को बैठक में मौरोली राजस्थान के समाज के संत हरिगिर महाराज, विधायक एंदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रुस्तम सिंह, भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री अंबाराम कराड़ा, दिनेश गुर्जर, राकेश मावई, रघुराज सिंह कंषाना, हमीर पटेल, प्रबलप्रताप सिंह, वीरेंद्र हर्षाना, धौलपुर के पूर्व विधायक जसवंत सिंह, भूरा कंषाना, कप्तान सिंह कंषाना, राहुल सिंह कंषाना सहित हजारों लोग मौजूद थे।