इधर दूल्हा-दुल्हन के फेरे होते रहे, उधर आभूषणों पर हाथ फेर गया नाबालिग

0
भोपाल। खबर बुरहानपुर से है। यहां 13 साल के एक मासूम, मासूम नहीं शातिर चोर बालक ने उस समय दुल्हन के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया, जब दुल्हन, दूल्हे के साथ फेरे ले रही थी। वो आया, बैग उठाया और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, भाग गया।

बुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित सांईनाथ गार्डन में विवाह समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे थे। इस दौरान करीब 13 साल का एक बालक दुल्हन की बुआ के पास से जेवर से भरा पर्स चुरा ले गया। पर्स में दुल्हन के जेवर और 2500 रुपए रखे थे। पास बैठी एक अन्य महिला ने बालक को पर्स उठाते देखा। उसने लोगों को बताया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बालक गार्डन से भाग निकला। सूचना मिलने पर लालबाग और शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब 3 घंटे तक यहां हॉल में लगे कैमरे के वीडियो फुटेज खंगाले। देर शाम अज्ञात बालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

दो बालकों पर संदेह: गार्डन में गुरुगोविंदसिंह निवासी रमेश चौधरी की बेटी पल्लवी और औरंगाबाद के रविंद्र महाजन की शादी हो रही थी। दोपहर 2 बजे के बाद मेहमान भोजन कर रहे थे। इस दौरान पल्लवी और रविंद्र के फेरे चल रहे थे। पल्लवी की बुआ कुसुम पाटील पर्स में दुल्हन के जेवर लेकर पास ही बैठी थी। इस बीच एक बालक यहां पहुंचा और पर्स लेकर भाग निकला। वीडियो फुटेज में दिख रहे इस बालक के साथ ही एक अन्य बालक पर संदेह जताया है। लालबाग थाने के सब इंस्पेक्टर एस.के. माझी ने बताया संभवत: इन दोनों बालकों ने ही वारदात की है। इस दौरान शिकारपुरा टीआई अजित तिवारी, नईम खान सहित अन्य जवान मौजूद थे।

तेजी से भाग निकला : दुल्हन की काकी सुमित्रा चौधरी ने बालक को पर्स ले जाते देखा। उसने कुसुम को यह बात बताई। शोर मचाने पर लोग बालक के पीछे दौड़े लेकिन तब तक वह गेट पार कर भाग निकला। कुसुम ने बताया पर्स में 15 ग्राम की चेन, 6 और 5 ग्राम की अंगूठी, 6 ग्राम के टॉप्स और नथ रखी थी। इसके अलावा 2500 रुपए नगद थे। जेवरों की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए के करीब है। लालबाग पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!