भोपाल। शिवराज सिंह चौहान की कार्रवाई के विरोध में गठित की गई शिवकुमार शर्मा की पार्टी किसान मजदूर प्रजा पार्टी में देखने के लिए चैहरा भले ही शिवकुमार शर्मा का हो, लेकिन इस पार्टी के सूत्र संचालक भाजपा सरकार के ही एक केबीनेट मंत्री हैं।
किसान नेता शिवकुमार शर्मा द्वारा यदि कोई नया संगठन बनाया जाता तो कोई आश्चर्य नहीं था, लेकिन बिना मजबूत बैकअप के पॉलिटिकल पार्टी की तैयारी संभव नहीं हो सकती। कोई तो है जो शिवकुमार को बैकअप दे रहा है।
इस सवाल का जबाव तलाशने के लिए जब भोपालसमाचार.कॉम ने मध्यप्रदेश के राजनैतिक गलियारों का सफर किया तो वहां एक चौंकाने वाला तथ्य प्रकाश में आया। पता चला है कि भाजपा के एक महत्वपूर्ण केबीनेट मंत्री शिवकुमार शर्मा की पार्टी के सूत्र संचालक हैं।
वो ही शिवकुमार शर्मा के राजनैतिक गुरू हैं और उन्होंने ही पार्टी गठन के लिए पूरे प्रबंध किए। सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेता आशा जैन के पतिदेव अशोक जैन ने भी शिवकुमार शर्मा की पार्टी के कार्यालय स्थल का प्रबंध अपने नेताजी के आदेश पर ही किया है।
कुल मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह का मुकाबला अपनी ही केबीनेट के एक मंत्री से हो सकता है। यह भी संभव है कि अपनी उम्र के अंतिम चुनाव समर में नेताजी, नई पार्टी के बेनर तले ही चुनाव मैदान में उतरें।
राजनीति है, उंट किसी भी करवट बैठ सकता है, लेकिन मंत्री महोदय खुलेआम शिवकुमार शर्मा को समर्थन कर रहे हैं और जहां तक हमारे पास जानकारी उपलब्ध है, भाजपा के हाईकमान को भी इसकी जानकारी है। बावजूद इसके वो मंत्री महोदय के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।