भोपाल। मध्यप्रदेश के महानगर इन्दौर में रिटायर्ड आफीसर्स ने एक अनौखी पहल शुरू कर दी है। वो एक साथ गार्डन में घूमने तो गए, लेकिन प्रेम में जकड़ी जोड़ियों को भी पकड़ा। उनके माता पिता से बात की और वार्निंग देकर छोड़ दिया। उनके साथ पुलिस कर्मचारी भी थे।
दिल्ली गैंगरेप से भड़के भारत ने अब अश्लीलता के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। इन्दौर में इसकी शानदार पहल दिखाई दी। पढ़िए इन्दौर भास्कर में छपी यह रिपोर्ट:-
इंदौर। अंकल ये मेरी मंगेतर है। छुट्टी थी इसलिए गार्डन में घूमने आए थे। सर ये तो मेरे भैया हैं। आज कॉलेज बंद था इसलिए घुमाने ले आए। सॉरी सर, हम दोनों पुलिस में हैं। एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शादी भी करने वाले हैं। परिवार वालों को मत बताइएगा। रविवार को पुलिस की मदद से बुजुर्गों ने मेघदूत गार्डन में छापा मारा तो प्रेमी जोड़े इसी तरह बहाने बनाते नजर आए लेकिन पूछताछ में पोल खुल गई। बुजुर्गों ने कुछ को समझाइश देकर छोड़ा। कुछ को फटकार लगाई और माता-पिता से बात भी करवा दी।
विजयनगर पुलिस ने बुजुर्गों का एक संगठन (60 प्लस वेलफेयर एसोसिएशन व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत) तैयार किया है। इसमें रिटायर्ड आईजी, एएसपी, सीएसपी, जिला जज सहित कई लोग शामिल हैं। रविवार को संगठन के सदस्यों के साथ विजयनगर सीएसपी प्रशांत चौबे और टीआई कमल जैन मेघदूत गार्डन पहुंचे। यहां बैठे प्रेमी जोड़ों को बुजुर्गों ने पकड़ा तो वे बहाने बनाने लगे लेकिन बुजुर्ग भी कम नहीं थे। उन्होंने जैसे ही माता-पिता के नंबर मांगे, युवक-युवतियों के पसीने छूट गए। हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस ने समझाइश दी और कहा दिल्ली जैसी घटना के बाद आप लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। आपके आने-जाने की सूचना परिजनों को भी होना जरूरी है।
आपकी बेटी एक लड़के के साथ घूम रही है
रिटायर्ड जिला जज आर.जी. फड़के व पूर्व आबकारी अफसर के.के. बिड़ला ने प्रेमी जोड़े को पूछताछ के लिए रोका। युवती ने बताया वह ग्वालियर की रहने वाली और पीएससी की तैयारी कर रही है। युवक से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। युवती के पिता को फोन लगवाकर बताया आपकी बेटी राजेश नामक युवक के साथ घूम रही है। क्या हम कुछ बातें समझा सकते हैं। परिजनों को पता चलने पर युवती काफी देर तक फोन पर स्पष्टीकरण देती रही। फिर दोनों को समझाकर रवाना कर दिया।
भैया हैं घुमाने लाए थे- एक युवती ने तो साथ बैठे युवक को भैया बताया और कहा ये मुझे गार्डन में घुमाने लाए हैं। पूर्व डीएसपी एन.एस. जादौन व पूर्व एडी. डायरेक्टर, उच्च शिक्षा लोकेश अग्रवाल युवती को अलग ले गए और उसके पिता का नाम पूछा। फिर युवक से पिता का नाम पूछा तो दोनों की पोल खुल गई। एक बुजुर्ग ने युवक को चांटा जड़ दिया। उससे कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई।
बुजुर्गों व पुलिस ने युवक-युवतियों को पकड़ा तो बहाने बनाने लगे। कुछ को दी समझाइश, कुछ को डांटकर छोड़ दिया।