इंदौर। गुरुवार को स्कूली आटो रिक्शा चालक महासंघ का आंदोलन और तेज हो गया। वो कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांधी हॉल से खदेड़ डाला। गुस्साए आटो चालकों ने एमजी रोड पर प्रदर्शन शुरू किया जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई और पुलिस ने दो हजार से ज्यादा रिक्शा चालकों को अरेस्ट कर लिया।
प्रशासन द्वारा की गई अनुसुनी एवं रिक्शा चालक संघ के संस्थापक राजेश बिटकर की गिरफ्तारी के बाद माहौल तेजी से गर्माता जा रहा है। नाराज आटो रिक्शा चालकों ने रेलवे स्टेशन पर भी हंगामा किया एवं आंदोलन को स्कूली आटो चालकों के अलावा इन्दौर के शेष आटो चालकों ने भी अपना समर्थन दे दिया जिससे इन्दौर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
समाचार लिखे जाने तक स्कूली आटो चालक संघ के कार्यकर्ता अपने आंदोलन के लिए समर्थन जुटाते हुए इन्दौर की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि गिरफ्तार किए गए आटौ चालकों एवं उनके नेताओं को अभी तक रिहा नहीं किया गया था।
स्कूली आटो चालकों की मांग है कि उनके आटो को सेवा वाहन का दर्जा दिया जाए।