इन्दौर। यहां के लोकप्रिय विधायक एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पत्नि एवं इन्दौर की आशा भाभी की मुम्बई में बाईपास सर्जरी हुई जो पूरी तरह से सफल रही। सनद रहे कि पिछले दिनों हार्टअटैक के कारण उन्हें इन्दौर में भर्ती कराया गया था, बाद में सर्जरी के लिए मुम्बई ले जाया गया।
मंत्री कैलाश विजयर्गीय के समर्थक आशा भाभी की स्वास्थ्य कामना के लिए पूजा अर्चना में लगे हुए थे एवं इन्दौर शहर के कई लोगों के लिए यह चिंता का विषय था। जैसे ही यह समाचार इन्दौर पहुंचा विजयवर्गीय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कैलाश विजयर्गीय ने एक बार फिर अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है और कहा है कि इन्हीं शुभकामनाओं के कारण आज वो हमारे बीच हैं। उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया।