भोपाल। मध्यप्रदेश के केबीनेट मंत्रियों पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए हैं। जहां एक ओर खेल मंत्री अधिक शराब पीने के कारण दिल्ली में भर्ती हैं वहीं दूसरी ओर शिवराज के प्रिय मंत्रियों में शुमार नरोत्तम मिश्रा की विधायकी भी खतरे में आ गई है। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।
मामला पेड न्यूज का है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने चार अखबारों में पेड न्यूज प्रकाशित करवाईं, लेकिन चुनाव खर्च के ब्यौरे में उसका जिक्र नहीं किया। चुनाव आयोग को मिली शिकायत के बाद इसकी जांच की गई और पाया गया कि शिकायत सही है।
चुनाव आयोग ने आज मंत्री नरोत्तम मिश्रा को नोटिस जारी किया है, जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि आपने चुनाव खर्च का ब्यौरा सही नहीं दिया एवं पेड न्यूज प्रकाशित करवाईं। क्यों न आपकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी जाए।