भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर 9 जनवरी से 14 जनवरी तक मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर, उमरिया, इंदौर एवं षिवपुरी जिलें के पाचं दिवसीय दौरे पर रहेंगे। श्री नरेन्द्रसिंह तोमर 9 जनवरी को रात्रि 11.35 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से हबीबगंज से चलकर 10 जनवरी को मुरैना पहुंचेंगे।
10 जनवरी को प्रातः 10 बजें मुरैना से सड़क मार्ग द्वारा पहाड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजें पहाड़गढ़ से ग्वालियर प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे नगरपालिका निगम के कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप सायं 4 बजे ग्वालियर मेले का उद्घाटन करेंगे। आप रात्रि 8.35 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस से ग्वालियर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री तोमर 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जबलपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 1 बजें पत्रकार वार्ता को संबोधित कर दोपहर 2 बजें जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। तद्पष्चात जबलपुर से उमरिया के लिए रवाना होंगे।
आप 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे उमरिया में कोल समाज एवं 11 बजे चैधरी समाज की बैठक में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजें गणमान्य नागरिकों के साथ सहभोज करेंगे। दोपहर 2 बजें उमरिया नगरपालिका की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजें नर्मदा एक्सप्रेस से उमरिया से इंदौर प्रस्थान करेंगे।
आप 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे इंदौर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सायं 4 बजे विधायक सुदर्षन गुप्ता द्वारा आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पष्चात् सायं 5.30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
आप रात्रि 9 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि 11.55 पर श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सोमवार प्रातः 10 बजे ग्वालियर से नरवर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 12 बजे नरवर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित कर सायं 4 बजे नरवर से ग्वालियर रवाना होंगे।
अरविन्द मेनन 4 दिवसीय प्रदेश प्रवास पर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन 4 दिवसीय प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। आप 10 जनवरी को शिवपुरी जिले के नरवर में नगरपालिका चुनाव जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 11 जनवरी को आप जबलपुर में आयोजित संभागीय बैठक में शामिल होंगे। 12 जनवरी को आप उमरिया में विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। 13 जनवरी को इंदौर में संभागीय कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित करेंगें।