भोपाल। शहीद सुधाकर के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।
उनके आफिस से जारी रिलीज के अनुसार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 10 जनवरी, गुरूवार को भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए लांस नायक सुधाकर सिंह के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उनके गांव डढीया जाएंगे। श्री सिंह ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये है।