खबर का असर: बालिका छात्रावास से ब्राईट स्टार बेदखल

भोपाल। कांकेर कांड के बाद मध्यप्रदेश में हुए सीहोर बालिका छात्रावास कांड के मामले में हड़बड़ाई सरकार ने तत्काल प्रभाव से ब्राईट स्टार सोसायटी को बेदखल कर छात्रावास का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है। यह खबर लोकप्रिय अखबार दैनिक भास्कर ने पहले पेज पर प्रकाशित की थी। 

मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सीहोर स्थित सी.डब्लू.एस.एन. बालिका छात्रावास का प्रबंधन जिला प्रशासन ने तत्काल अपने हाथ में ले लिया है। छात्रावास संचालन एजेंसी ब्राईट स्टार सोसायटी से अनुबंध भी निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रावास की मौजूदा व्यवस्था के लिए शासकीय शिक्षिका को वार्डन का दायित्व सौंपा गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र की आयुक्त श्रीमती रश्मि अरूण शमी और आयुक्त सामाजिक न्याय व्ही.के. बाथम ने भी आज छात्रावास का निरीक्षण किया।

इस बीच कलेक्टर सीहोर ने उपरोक्त व्यवस्थाओं के अलावा नये भवन में छात्रावास स्थानातंरित करने की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर ने ब्राईट स्टार सोसायटी की मान्यता समाप्त करने के लिए प्रस्ताव भी भेजने की बात कही है। भोपाल से गये वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रावास में संचालन संबंधी अव्यवस्थाएँ और अनियमितताएँ पायी हैं। छात्राओं से चर्चा के दौरान गलत व्यवहार संबंधी बात की प्रथमदृष्टया पुष्टि नहीं पायी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले माह की 15 तारीख को ही राज्य शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों और बाल संरक्षण आयोग के पदाधिकारियों ने भी छात्रावास का दौरा कर अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी छात्रावास का संचालन करने वाली सोसायटी द्वारा अव्यवस्थाओं को दूर नहीं किया जाना पाया गया है।

ये खबर छापी थी भास्कर ने पहले पेज पर 



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!