भोपाल। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबद्ध एक आफिस में अपने रिपोर्टिंग हेड नायब तहसीलदार के लिए रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया है जबकि नायब तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
धार कलेक्टर सी.बी. सिंह ने सहायक भूमि संरक्षण कार्यालय नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मनावर संबद्ध तहसील कार्यालय मनावर के भृत्य प्रेमसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उन्होने बताया कि विशेष पुलिस स्थापना इन्दौर द्वारा गत दिवस भृत्य प्रेमसिंह को नायब तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार दुबे के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई थी। उक्त घटना से शासन की छवि धूमिल हुई। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय धरमपुरी नियत किया गया।