भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने भेल के कार्यपालक निदेशक एसएस गुप्ता पर केंद्र विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल से की है। धनोपिया ने गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और भेल की संपत्तियों का दुरुपयोग रोकने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनोपिया ने 'भोपालसमाचार.कॉम' को बताया कि भेल की संपत्तियों खासतौर पर जम्बूरी मैदान आदि का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनका इस्तेमाल केंद्र के खिलाफ किया जा रहा है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. केंद्र सरकार का उपक्रम है जिसके दुरूपयोग की अनुमति भाजपा को नहीं दी जा सकती, जबकि पिछले कई वर्षों से भेल परिसर में भाजपा की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भेल प्रबंधन सहयोग करता रहा है तथा पूर्व में भी संघ परिवार, बजरंग दल एवं प्रदेश सरकार को केंद्रीय सरकार के विरूद्व धरना आदि करने के लिए स्थान उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि भेल किसी भी स्थान को किराये पर किसी राजनैतिक दल को देने के लिए प्रतिबंधित है।
धनोपिया ने कहा कि जम्बूरी मैदान पर आगामी 16 जनवरी को जम्बूरी मैदान पर युवक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले भी कार्यपालक निदेशक द्वारा जम्बूरी मैदान भाजपा को और बजरंग दल को दिया गया है, जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ ही जहर उगला गया है। केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल से मांग की है कि भेल प्रशासन को केंद्र की यूपीए सरकार के विरूद्व धरना, आंदोलन एवं कार्यक्रम करने के लिए भविष्य में स्थान उपलब्ध कराने से रोका जाए, साथ ही उक्त संबंध में पूर्व में हुए कार्यक्रमों के लिए स्थान उपलब्ध कराने की जांच कराकर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यदि भेल के ईडी ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। धनोपिया ने कहा कि इस बारे में वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी करने वाले हैं।