भोपाल। राजधानी में आज मछलीपालन केन्द्र में नीम के पेड़ पर लटकी मिली एक युवती की लाश से सनसनी फैल गई। बाद में पता चला कि यह लाश एक सिपाही की बेटी की है जो कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर से भाग गई थी।
टीआई कमलानगर ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि युवती राधा बाल्मीक 19 वर्ष पुत्री श्री सुरेश कुमार जो 25वीं बटालियन में आरक्षक है, विगत 11 जनवरी को घर से 40 हजार रुपए लेकर भाग गई थी। आज मछली पालन केन्द्र परिसर में एक नीम के पेड़ से झूलती हुई उसकी लाश मिली है।
आरक्षक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वो घर से निकली तो अपने साथ 40 हजार रुपए भी ले गई थी। युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार की मारपीट या संघर्ष के निशान नहीं हैं एवं पीएम के बाद प्राथमिक रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। युवती के बैग से एक फोटो भी मिला है जिसमें वह मांग भरे हुए है एवं पास में एक युवक भी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने प्रेमी से शादी करने के लिए वो घर से भागी होगी परंतु जब प्रेमी ने उसके साथ घर बसाने से इंकार कर दिया उसके पास कोई रास्ता नहीं सूझा और उसने आत्महत्या कर ली। लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उस युवक की तलाश शुरू कर दी है जिससे शादी करने के लिए युवती घर छोड़कर भाग गई थी।