राहुल बने व्हीपी: एनएसयूआई उत्साहित, पीसीसी में सन्नाटा

भोपाल। जयपुर चिंतन शिविर में हुई राहुल गांधी की ताजपोशी का उत्साह यहां मध्यप्रदेश में कुछ ठंडा ही दिखाई दिया। एनएसयूआई ने तो उत्साह के साथ कुछ आतिशबाजियां फोडीं लेकिन पीसीसी में सन्नाटा पसरा रहा। बस एक औपचारिक बधाई संदेश अध्यक्ष की ओर से जारी कर दिया गया। 

जयपुर चिंतन शिविर में अपनी किस्मत के फैसले का इंतजार कर रहे प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया एवं उनके समर्थकों ने पीसीसी में राहुल गांधी के व्हीपी बनने के बाद कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जो यह जता सके कि वो राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं। 

न तो आतिशबाजी फोड़ी गईं और न ही ढोलढमाके बजे। बस मीडिया रूम से एक प्रेस रिलीज जारी कर दिया। वो भी बिल्कुल ठंडे शब्दों के साथ जैसे एक औपचारिकता है सो पूरी की जा रही है। राहुल गांधी की नियुक्ति की घोषणा के तत्काल बाद एक इन्दौर में युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीतू पटवारी को छोड़ दें तो किसी भी इलाकाई नेता ने उत्साह के साथ इसका स्वागत नहीं किया। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी से उम्मीद थी कि वो निश्चित रूप से राहुल गांधी का धमाकेदार स्वागत करेगी, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ। सन्नाटा पसरा रहा और आज नेताओं ने पूरा रविवार मनाया। 

सर्द शब्दों में जो प्रेस रिलीज जारी हुआ है हम सशब्द आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, आप खुद पढ़िए क्या कुछ बयां किया है पीसीसी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने:-

भोपाल। कल जयपुर में अ.भा. कांग्रेस पार्टी के महामंत्री राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी को पार्टी में अहम दायित्व सौंपने पर श्री भूरिया ने अ.भा. कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के प्रति आभार भी प्रगट किया है। 

श्री भूरिया ने कहा है कि राहुलजी के उपाध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस में युवा-शक्ति के उदय का नया दौर प्रारंभ होने से पार्टी के भीतर युवाओं में नये उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया है कि राहुल गांधी के युवा नेतृत्व में इस वर्ष म.प्र. में कांग्रेस फिर सत्ता में लौटेगी। इसके अलावा राहुलजी के नेतृत्व में युवाओं के सहयोग से अगले वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्र में जनता और देश की सेवा के लिए फिर सरकार बनाने में सफल होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!