भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के केबीनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने आज 'आ बैल मुझे मार' कर डाला। उन्होंने ने आज राहुल गांधी की ताजपोशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल कोई एटम बम थोड़े ही है, जिससे डर लगे। वो तो देसी बम है।
श्री भार्गव ने देहाती भाषा में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में उनकी माताजी, बहनजी और जीजाजी सबने पूरी मेहनत की, नतीजे क्या हुए यह सब जानते हैं। अब वो उपाध्यक्ष बन गए हैं तो क्या हुआ। वो कोई एटम बम नहीं है जिससे डरा जाए वो तो देसी बम हैं।
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस सबसे कोई लेना देना नहीं है। मुझे तो मेरी जनता से मतलब, और किसी से नहीं।
समाचार लिखे जाने तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केबीनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शायद पीसीसी में रविवार का अवकाश है। देखते हैं सोमवार को प्रदेश के कांग्रेस नेता इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दर्ज कराते हैं।
इस मामले में आप अपने विचार एवं प्रतिक्रियाएं नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज करा सकते हैं।
सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं
हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें
editorbhopalsamachar@gmail.com
हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें
editorbhopalsamachar@gmail.com
.