भोपाल। जयवर्धने सिंह, याद कर लीजिए यह नाम, क्योंकि मध्यप्रदेश की राजनीति में यह नाम अब कई बार सुनाई देगा। आप इन्हें कांग्रेस के शार्पशूटर दिग्विजय सिंह का चिरंजीव भी कह सकते हैं। जयवर्धने आज विदेश से भारत अपने भाई को वोट देने के लिए आए। सनद रहे कि राधौगढ़ नगरपालिका से लक्ष्मण सिंह के सुपुत्र चुनाव मैदान में हैं।
कुछ देर पहले भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे जयवर्धन ने कहा कि अब मेरी पढ़ाई पूरी हो गई है और मैं सक्रिय राजनीति में एंटर करूंगा। उन्होंने बताया कि राजनीति की पाठशाला में दाखिला तो उन्होंने पहले ही ले लिया था। अब तक 120 गावों की पदयात्रा भी कर चुका हूं। पढ़ाई के कारण पूरा समय नहीं दे पा रहा था, लेकिन अब फुलटाइमर पॉलिटिक्स में आउंगा।
माना जा रहा है कि जयवर्धने सिंह मध्यप्रदेश की अगली विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी भी नजर आएंगे। अब केवल उनकी कांग्रेस ने सक्रियता की औपचारिक घोषणा शेष रह गई है।