भोपाल। बात विदिशा की ही हो रही है। यहां विदिशा मंडी के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री राघवजी भाई ने हाथ आई सीट गंवा दी तो सिरोंज में लक्ष्मीकांत शर्मा ने हाथ से गई सीट कांग्रेस से छीन ली।
मंडी चुनावों के दौरान विदिशा मंडी अध्यक्ष पद के लिए राघवजी भाई अपने अधिकृत प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव व अनुमोदक तक नहीं जुटा पाए तो सिरोंज में लक्ष्मीकांत शर्मा ने कांग्रेस की झोली में आरक्षित हो गई सीट छीन ली।
सिरोंज मंडी के लिए कुल 12 डायरेक्टरों का चुनाव हुआ था, जिसमें से 8 कांग्रेस के थे, लेकिन आज जब अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन पर्चा दाखिल करने का समय आया तो कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रब्बो बाई पर्चा दाखिल करने ही नहीं पहुंची। अंतत: भाजपा की ललिता बाई निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गईं।
लक्ष्मीकांत शर्मा ने इस चुनाव के माध्यम से एक बार फिर कांग्रेस के मुंह पर जबर्दस्त तमाचा जड़ दिया है, लेकिन यहां भूला नहीं जा सकता कि सीएम के इलाके में राघवजी भाई ने भाजपा का गाल लाल करवा भी करवा दिया।
लोग बताते हैं कि सिरोंज में यह जादू लक्ष्मीकांत शर्मा के छोटे भाई उमाकांत शर्मा ने दिखाया। वो पिछले कई दिनों से अज्ञातवास में थे, परंतु इस चुनाव में वो अचानक एक्टिव हुए और कांग्रेस के हाथों में रखी यह सीट छीन लाए।