भोपाल। खबर विदिशा से आ रही है। यहां भाजपा प्रत्याशी को प्रस्ताव एवं अनुमोदक तक नहीं मिला। कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा और अंतत: एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी, निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। सनद रहे कि विदिशा लोकसभा में भाजपा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज का निर्वाचन क्षेत्र एवं सीएम शिवराज सिंह की कर्मस्थली है।
भाजपा ने यहां वार्ड 6 से डायरेक्टर चुनी गईं लक्ष्मीबाई भगवानदास अहिरवार को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो पर्चा हाथ में लेकर घूमतीं रहीं, उन्हें एक भी प्रस्ताव और अनुमोदक तक नहीं मिला।
दूसरी ओर कांग्रेस ने अपनी ओर से इस चुनाव में कोई प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा। कांग्रेस का आरोप था कि मंडी चुनाव में खरीदफरोख्त हो रही है और हम ऐसी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।
अंतत: निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश छोटेलाल सभरवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दीं गईं। विदिशा मंडी में उपाध्यक्ष पद पर हिम्मत सिंह निर्वाचित हुए, जबकि शमशाबाद मंडी में कांग्रेस के निरंजन सिंह जीते। कुरवाई मंडी बीजेपी के खाते में गईं