इंदौर। बलात्कार पर देश भर में चल रही बयानबाजी के सिलसिले में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया है। प्रसिद्ध पत्रकार और स्तंभकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने यहां कहकर कि महिलाएं भी बलात्कार करती हैं, सबको चौंका दिया है। वैदिक ने कहा कि विदेशी उपन्यासों और सत्यकथाओं में इस बात का उल्लेख भी है।
डॉ. वैदिक सोमवार को सेवा सौरभ के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वैदिक ने कहा कि बालिग व्यक्ति करता है बलात्कार, फिर भले ही वह पुरुष हो या महिला।
इसी कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर ने कहा कि इंदौर झोन में 75 प्रतिशत बलात्कार ग्रामीण इलाकों में हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में परिचित की कर रहे हैं बलात्कार।