भोपाल। मंडी चुनावों के दौरान बीना में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस संघर्ष के दौरान जमकर मारपीट हुई, पथराव किया गया। इस दौरान बीच बचाव के लिए पहुंचे एसडीओपी एवं टीआई सहित एक अन्य घायल हो गया। बाद में पुलिस ने भीड़ को निय़ंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
बीना में सुनील सिरोठिया के समर्थकों और प्रीति नायर के समर्थकों में पहले विवाद हुआ देखते ही देखते विवाद हाथापाई और बाद में पथराव तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए सागर से पुलिसबल मंगाया।
पुलिस ने आसू गैस के गोले भी दागे। हंगामे के बीच एसडीओपी अरविंद चौहान, टीआई एमए सय्यैर को भी चोटें आर्इं। बीना मंडी में हुए उपद्रव के दौरान एक युवक आशीष पटेल को मुंह में पत्थर लगने से उसे गंभीर चोटें आर्इं। देर शाम स्थिति को काबू में किया जा सका। वहीं सागर में शाम तक कबीरपंथी के समर्थक मंडी परिसर में बैठे रहे।
पुलिस ने आसू गैस के गोले भी दागे। हंगामे के बीच एसडीओपी अरविंद चौहान, टीआई एमए सय्यैर को भी चोटें आर्इं। बीना मंडी में हुए उपद्रव के दौरान एक युवक आशीष पटेल को मुंह में पत्थर लगने से उसे गंभीर चोटें आर्इं। देर शाम स्थिति को काबू में किया जा सका। वहीं सागर में शाम तक कबीरपंथी के समर्थक मंडी परिसर में बैठे रहे।